मुंबई : आरपीआई (ए) महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष श्री दिपक भाऊ निकालजे के जन्मदिन 27 जुलाई को उनके निवास स्थान छेडा़ नगर, चेम्बुर मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । *पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.रामदास आठवले एवं राष्ट्रीय महासचिव डा मोहनलाल पाटील* की प्रमुख उपस्थिती में संपन्न हुआ । कार्यक्रम में जीत आठवले, डा गोजु पाल, गौतम सोनवने,नितिन तायडे आदि लोग उपस्थित थे।
*आरपीआई (ए) महाराष्ट्र के नेता दिपक भाऊ निकाळजे जन्मदिन पर पहुचे भारत सरकार के केन्द्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले*